Atul Subhash Case Today l फिर सामने आया एक नया चौंकादेनेवाले खुलासा।

Atul Subhash Case

9 December 2024 सोमवार, सुबह 6:00 बजे Bengaluru police को ek call aati hai , Suchna Diya jata hai ki , Bengaluru ke manjunath layout ki ek flat मे स्थित एक 34 वर्षीय युवक Atul Subhash ने Suicide करके अपनी जान दे दी। Police का कहना है कि Suicide करने से पहले Subhash ने एक 24 पन्नों का Note और 80 minute ki Video बनाकर Suicide करने का पूरा कारण बताया ।

Atul Subhash Case की Video ki link आपको नीचे मिल जाएगी,

लेकिन Video dekhne se पहले हम जानेंगे akhir iske piche ka कारण kya hai. और जानेंगे इस Case से जुड़ी कुछ चौंकादेनेवाले खुलासा।

Who is Atul Subhash ?

 

नाम अतुल सुभाष
उम्र 34 वर्ष
काम AI Engineer
पता बेंगलुरु
परिवार माता-पिता, भाई, पत्नी और एक 4 साल का बेटा।

 

Atul Subhash की लाश कहां और कैसे मिली ?

 घटना के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस ने 9 दिसंबर 2024 को अतुल के फ्लैट पर जब अपनी टीम भेजी, तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर पुलिस को अतुल का शव मिला और दीवार पर एक नोट चिपका हुआ मिला, जिसमें बड़े अक्षरों में लिखा था “JUSTICE IS DUE” जिसका हिंदी में अर्थ है – “न्याय मिलना बाकी है।”

Atul Subhash Case Today । कुछ चौंकादेनेवाले खुलासे।

Atul Subhash ने अपने इस 24 पन्नों की note में लिखा है कि उन्होंने 2019 मैं उन्होंने एक मैट्रिमोनी एप से मैच मिलने के बाद उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया से शादी की ,शादी के 1 साल बाद ही उन्हें एक बेटा हुआ। अतुल सुभाष ने अपनी इस नोट में लिखा है कि उनकी पत्नी हर शादियों में 6 साड़ी और एक गोल्ड की डिमांड करती थी इसी साल अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी के कहने पर अपने ससुराल वालों को भी 20 लख रुपए बिजनेस के लिए दिए अतुल ने कहा कि मेरी वाइफ और उनके घर वालों का पैसों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही थी।

2021 में जब मैं पैसे देने बंद किया तो मेरी पत्नी हमारे डेढ़ साल के बच्चों को लेकर घर छोड़ कर चली गई अतुल ने जब डिवोर्स की मांग की तो उनकी पत्नी ने दहेज सहित अलग-अलग Sections में 9 Case लगा दिए और अतुल से ₹40000 अपने बच्चे की Maintenance के लिए और एक करोड़ रुपए हर्जाना मांगा। Atul जब इस Demand के लिए राजी हुए तब उनकी पत्नी ने रकम बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए कर दिया।

जानते हैं असली बात क्या थी जो कोर्ट के अंदर हुई थी। अतुल ने अपने इस नोट में कुछ बातों को हाईलाइट करते हुए लिखा है जो उनकी तरफ से है।

  • जज – ये Case Settel क्यों नहीं कर लेते।
  • Atul – क्यों की यह लोग पहले एक करोड़ की डिमांड कर रहे थे अब आपके ऑर्डर के बाद 3 करोड़ कर दिए हैं।
  • जज – तुम्हारे पास होंगे 3 करोड़ तभी तो मांग रहे हैं ।
  • अतुल – मैडम (NCRB) की डाटा के मुताबिक दहेज के चलते ना जाने रोज कितने मर्द सुसाइड कर लेते हैं।
  • निकिता – ऐसा है तो तुम क्यों नहीं सुसाइड कर लेते हो।
  • जज – हंसते हुए निकिता से कहती है तुम बाहर जाओ।
  • जज –  यह कैसे सेटल कर लो हम तुम्हारी मदद करेंगे।
  • अतुल  – ठीक है मैं आप जैसा चाहो।
  • जज –  मैं 5 लाख लूंगी और तुम्हारा कैसे सेटल कर दूंगी ।
  • अतुल – मेरे पास इतने पैसे नहीं है आप मेरा केस मेरिट पर सुनो।
  • जज – ठीक है मैं तुम्हारा कैसे मेरिट पर सुनूंगी तुम बाहर जाओ
  • इसके बाद अतुल ने बताया कि जब उन्होंने जज को ₹500000 रुपए नहीं दिए तो उन्होंने Atul को उनकी पत्नी को 80000 रुपए महीना बच्चे के भरण पोषण के लिए देने को कहा बिना ये जाने की उनकी salary में टैक्स भी कटता है।
  • अतुल ने बताया कि आखिरी सुनवाई के वक्त जब वह जौनपुर गए तो ,
  • सास – अरे तुम अभी जिंदा हो कैसे हो हमें तो लगा कि तुम सुसाइड कर लिए हो।
  • अतुल – अगर मैं मर गया तो तुम्हारी पार्टी कैसे चलेगी।
  • सास – वह तो फिर भी चलेगी तुम्हारे मरने के बाद तुम्हारी सारी प्रॉपर्टी तुम्हारे बीवी के नाम हो जाएगी और तुम्हारे माता-पिता के मरने के बाद सब हमआरा हो जाएगी।

दोस्तों,

Atul Subhash Case से ऐसा लगता है इस दुनियां में अब इंसानीयत नहीं बचा है।कोई इंसान इतना लालची और इतना घिनौना कैसे हो सकता है।

Atul Subhash Case में पत्नी Nikita Singhania और उसकी Family Arrest हो गई है।

Atul Subhash Case

कैसे हुई निकिता और उनकी मां और भाई की गिरफ्तारी?

अतुल सुभाष के सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता, सास निशा और साले अनुराग को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इन पर अतुल को सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है.

11 दिसंबर की रात 1.30 बजे निकिता की मां और भाई घरताला लगाकर फरार हुए थे।

13 दिसंबर को बेंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची। अतुल की ससुराल के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया।

ग्रुरुग्राम में पीजी में रह रही थी निकिता गुरुग्राम आने के बाद निकिता रेल विहार में पीजी में रहने लगी, इस दौरान उसकी मां और भाई उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के झूसी कस्बे में छिपे थे। वे सभी वॉट्सऐप कॉल के जरिए एक दूसरे से बात करते थे। लेकिन, निकिता ने गलती से अपने एक करीबी रिश्तेदार को कॉल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने टावर लोकेशन को ट्रैक किया औरअरेस्ट कर लिया।

पुलिस ने निकिता से उसकी मां को कॉल करवाया, जिसके बाद उसकी मां और भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस तीनों को देर रात की फ्लाइट से बेंगलुरु ले गई और मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें रविवार सुबह मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।

  • अतुल सुभाष की रिकॉर्डेड Video 

 

हमारी दूसरी ब्लॉग के लिए यहां क्लिक करें

हमारा ब्लॉग पढ़ने के लिए धन्यवाद।
आपका दिन शुभ हो!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *